हिन्दुस्तान ब्यूरो, मार्च 5 -- केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम मंगलवार को पटना एम्स पहुंची। दिल्ली स्थित सीबीआई कार्यालय से आयी इस टीम में दो अधिकारी शामिल थे। उन्होंने पटना एम्स के उपनिदेशक, प्रशासन के कार्यालय में तैनात कर्मी आशीष कुमार और हड्डी रोग विभाग में कार्यरत डॉ. प्रभात कुमार से पूछताछ की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पटना एम्स में हुई सामान एवं मेडिकल उपकरणों की खरीद में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में पूछताछ की गयी। एम्स के उपनिदेशक (डीडीए) प्रशासन नीलोत्पल बल के कार्यालय में स्टेनो के पद पर आशीष कुमार तैनात हैं। जानकारी के अनुसार, पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम वापस लौट गयी। सूत्रों के अनुसार, मेडिकल उपकरण की खरीद में केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित नियमों का पालन नहीं करने का आरोप है। इसके अतिरिक्त स्क्रै...