नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- गोरखपुर के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS Gorakhpur) ने साल 2025 के लिए सीनियर रेजिडेंट के 61 पदों पर भर्ती का बिगुल बजा दिया है। इस भर्ती की खास बात यह है कि उम्मीदवारों को किसी लंबी ऑनलाइन प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा, सीधे वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए चयन किया जाएगा। एमडी, एमएस या डीएनबी जैसी पोस्टग्रेजुएट मेडिकल डिग्री रखने वाले उम्मीदवार 10 दिसंबर 2025 को इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। संस्थान ने कहा है कि सभी योग्य मेडिकल प्रोफेशनल्स समय पर पहुंचकर दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू दें।कुल 61 पदों पर भर्ती AIIMS गोरखपुर ने इस बार 12 से अधिक मेडिकल विभागों में 61 पद निकाले हैं। सबसे ज्यादा पद एनेस्थीसिया और ट्रॉमा और इमरजेंसी विभाग में 10-10 हैं। जनरल मेडिसिन और जनरल सर्जरी में 7-7 पद, जबकि पीडियाट्रिक...