ऋषिकेश, सितम्बर 29 -- एम्स ऋषिकेश में करोड़ों का घोटाला सामने आया है। जानकारी मिली है कि कार्डियोलॉजी विभाग में सीसीयू के लिए बेड लगाए जाने थे, लेकिन 8 करोड़ खर्च करने के बाद भी मरीजों को लाभ नहीं मिला। मामले में अब सीबीआई ने मुकदमा दर्ज तक तफ्तीश शुरू कर दी है। 16 बेड की कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) के निर्माण में घोटाला सामने आया है। आरोप है कि टेंडर जारी करने के बाद पूरे उपकरण नहीं खरीदे गए और जो उपकरण इंस्टॉल किए गए, उनकी गुणवत्ता अच्छी नहीं थी। पूर्व निदेशक समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। यह भी पढ़ें- AIIMS भोपाल की अनोखी सर्जरी! पैर की हड्डी से बनाया नया जबड़ा, 13 दांत भी लगाए2017 का प्रकरण आरोप है कि पांच दिसंबर 2017 को जारी टेंडर के तहत दिल्ली की कंपनी एमएस प्रो मेडिक डिवाइसेस को ठेका दिया गया। कंपनी ने 2019-2020 में दो कि...