नई दिल्ली, जनवरी 24 -- Shashi Tharoor: कांग्रेस सांसद शशि थरूर पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में जब वह पार्टी की बैठक में शामिल नहीं हुए, तो भाजपा ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इस समय टुकड़े-टुकड़े मोड में चल रही है, यह दो हिस्सों में बंटी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के मंत्रियों को अपने ही नेताओं पर भरोसा नहीं है। दूसरी तरफ, कांग्रेस नेता इमरान मसूद से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा थरूर पार्टी का कोई बड़ा हिस्सा नहीं है। ऐसे में अगर वह मौजूद नहीं थे, तो इससे ज्यादा कोई फर्क नहीं पड़ता। एएनआई से बात करते हुए मसूद ने कहा, "शशि थरूर कोई बहुत बड़ा हिस्सा नहीं हैं। नहीं दिखे तो नहीं दिखे, ऐसा कुछ नहीं है।" इसके अलावा कोच्चि में हुई महापंचायत में भी राहुल गांधी द्वारा थरूर का नाम ल...