नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- AIBE 20 Answer Key 2025 : ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) 20 की प्रोविजनल उत्तर कुंजी (AIBE XX Answer Key) अब किसी भी वक्त जारी हो सकती है। परंपरा के मुताबिक, बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) आमतौर पर परीक्षा के एक सप्ताह के भीतर उत्तर कुंजी जारी करता है। 30 नवंबर 2025 को परीक्षा आयोजित होने के बाद से उम्मीदवार बेसब्री से इसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।AIBE 20 Answer Key 2025 : BCI की आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी कुंजी उत्तर कुंजी केवल आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर ही उपलब्ध होगी। पहले प्रोविजनल की जारी की जाएगी और फिर उम्मीदवारों से मिली आपत्तियों के आधार पर फाइनल उत्तर कुंजी अपलोड की जाएगी, जिसके बाद परिणाम तय होगा।AIBE 20 Answer Key 2025 : नए भारतीय कानूनों के साथ परीक्षा का दायरा बदला AIBE 20 इस बार विशेष...