नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- AIBE 2025 : बार काउंसिल ऑफ इंडिया कल 30 नवंबर को देश भर में विभिन्न केंद्रों पर ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (एआईबीई) 20 का आयोजन करेगी। परीक्षा दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 11:30 बजे तक पहुंचना अनिवार्य है ताकि वे समय पर अपनी एंट्री सुनिश्चित कर सकें। ध्यान रखें दोपहर 1:15 बजे के बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्हें अपने एग्जामिनेशन सेंटर पर अपना AIBE 20 एडमिट कार्ड 2025 और सरकार द्वारा जारी किया गया फोटो ID प्रूफ ले जाना होगा वरना उन्हें एंट्री नहीं दी जाएगी। एआईबीई लॉ ग्रेजुएट्स के लिए एक राष्ट्रीय स्तरीय सर्टिफिकेशन एग्जाम है। प्रैक्टिस करने का सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए यह परीक्षा दी जाती है। इससे लॉ ग्रेजुएट्स को लॉ में प्रैक्टिस करने की इजाजत...