नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- AIAPGET 2025 Counselling Round 3: आयुष (AYUSH) पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी अपडेट है। आयुष दाखिला केंद्रीय काउंसलिंग समिति (AACCC) ने AIAPGET 2025 काउंसलिंग के तीसरे राउंड का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत छात्रों को रजिस्ट्रेशन करने और सीट पक्की करने का एक और महत्वपूर्ण मौका मिला है। यह बदलाव इसलिए किया गया क्योंकि पिछले राउंड 2 में कुछ संस्थानों द्वारा एडमिशन रिपोर्टिंग नियमों का पालन नहीं किया गया था, जिसके चलते राउंड 2 के अलॉटमेंट रिजल्ट को स्थगित करना पड़ा था। इस नए शेड्यूल के अनुसार वे सभी उम्मीदवार जो पहले के राउंड में किसी कारण से भाग नहीं ले पाए थे या जिन्हें अब तक कोई सीट नहीं मिली थी, वे अब फिर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।तीसरे राउंड की महत्वपूर्ण तारीख...