नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- AI skill development Courses: उत्तराखंड राज्य के डिग्री कॉलेजों में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय स्तर पर डिग्री कॉलेज उद्योगों के साथ करार करेंगे। करार से उद्योगों के लिए जरूरी स्किल के मुताबिक कॉलेजों में रोजगार से जुड़े पाठ्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाएगा। जिसके माध्यम से छात्रों को रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे। कॉलेजों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) आधारित पाठ्यक्रमों के साथ ही स्थानीय जरूरतों के मुताबिक नए पाठ्यक्रम शुरू कराए जाएंगे।इंडस्ट्री की जरूरत के हिसाब से नए कोर्स- पिछले दिनों उच्चशिक्षा को बेहतर बनाने के लिए देहरादून में हुए मंथन के दौरान कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाने पर जोर दिया गया। तय हुआ कि डिग्री कॉलेज अपने आस-पास के उद्योगों (इंडस्ट्...