नई दिल्ली, जुलाई 10 -- टेक ब्रैंड गूगल ने जुलाई Pixel Drop के तहत भारत सहित कई देशों में अपने Pixel डिवाइस यूजर्स के लिए एक खास अपडेट रिलीज किया है। इस अपडेट में नए AI फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनमें Veo 3 वीडियो जनरेशन टूल, Circle to Search में AI मोड और Pixel Watch में Gemini AI असिस्टेंट शामिल हैं। भारत में Pixel 9 Pro यूजर्स के लिए यह अपडेट और भी खास है, क्योंकि उन्हें Google AI Pro का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। Veo 3, Google का नेक्स्ट जेनरेशन AI वीडियो टूल है, जो यूजर्स को केवल टेक्स्ट के जरिए एक सीन डिस्क्राइब करने पर उसे हाई-क्वॉलिटी वीडियो में बदल देता है, जिसमें नेचुरल साउंडिंग ऑडियो भी शामिल होता है। यह टूल पहली बार Google I/O 2025 में दिखाया गया था और अब इसे Pixel 9 Pro पर उपलब्ध कराया गया है। Pixel 9 Pro यूजर्स क...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.