नई दिल्ली, अप्रैल 5 -- भारत के नागरिकों को संविधान की गहराई से जानकारी देने के लिए संस्कृति मंत्रालय और टेक्नोलॉजी कंपनी टैगबिन ने मिलकर डॉ. बी.आर. आंबेडकर होलोबॉक्स लॉन्च किया है। यह एक अत्याधुनिक एआई-पावर्ड होलोग्राफिक प्लेटफॉर्म है, जो यूजर्स को संविधान और डॉ. आंबेडकर की विचारधारा के करीब लाने का प्रयास करता है। होलोबॉक्स की मदद से लोग भारतीय संविधान की मूल अवधारणाओं, ऐतिहासिक चर्चाओं और डॉ. आंबेडकर की भूमिका को बातचीत करते हुए समझ सकेंगे। इसमें मौजूद एआई सिस्टम यूजर्स के सवालों के उत्तर तुरंत और सटीक तरीके से देता है, जिससे संविधान को जानना पहले से कहीं ज्यादा आसान और दिलचस्प बन जाता है।बोलती तस्वीरें, असली जैसी आवाज यह इनोवेटिव डिवाइस डॉ. आंबेडकर की आवाज़ को वॉइस क्लोनिंग तकनीक से पुनर्जीवित करता है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है मानो वे ...