नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- देश में आज विजयादशमी का त्योहार मनाया जा रहा है और आज रात अलग-अलग शहरों में रावण जलाया जाएगा। आपमें से कई लोग मेला देखने निकलेंगे और वहीं कुछ लोग भीड़भाड़ से बचने के चलते या फिर और कारणों से शायद घर से ना निकल पाएं। अगर आप घर से नहीं निकलना चाहते लेकिन बेहतरीन फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहते हैं तो AI आपका काम बना देगा। इसके लिए आपको Google Nano Banana की मदद लेनी होगी। Google Gemini का नया टूल Nano Banana बीते दिनों खूब पॉप्युलर हुआ है और इसे सोशल मीडिया ट्रेंड्स का हिस्सा बनाया गया है। इस टूल की मदद से एकदम रियलिस्टिक फोटो जेनरेट किए जा सकते हैं और आप अलग-अलग अवतार में खुद को इमेजिन कर सकते हैं। इसकी के साथ अब यूजर्स दशहरे में जलते हुए रावण के पुतले के सामने अपनी और दोस्तों की तस्वीर बना रहे हैं। आइए आपको इसक...