नई दिल्ली, जून 3 -- IIT Delhi BS in Chemistry course: साइंस और टेक्नोलॉजी की दुनिया में करियर की तलाश कर रहे छात्रों के लिए आईआईटी दिल्ली से एक बड़ी खुशखबरी आई है। संस्थान ने जुलाई 2025 से अपना पहला बैचलर ऑफ साइंस (BS) इन केमिस्ट्री प्रोग्राम लॉन्च करने का ऐलान किया है। यह कोर्स खास तौर पर जेईई एडवांस्ड क्वालिफाइड छात्रों के लिए होगा, जो JoSAA 2025 पोर्टल के जरिए इसमें दाखिला ले सकेंगे।क्यों खास है यह कोर्स इस कोर्स की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये केवल केमिस्ट्री की गहराई तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें इंटर-डिसिप्लिनरी अप्रोच, यानी इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और उद्यमिता से जुड़े विषय भी शामिल होंगे। प्रोग्राम की डिजाइनिंग आईआईटी दिल्ली के रिसर्च और स्टार्टअप इकोसिस्टम से प्रेरित है, जहां स्टूडेंट्स को न केवल बुनियादी वैज्ञानिक ज्ञान मिलेगा...