नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- जापान की एक महिला हाल ही में अपने वर्चुअल पार्टनर संग शादी रचा कर चर्चा में आ गई है। यहां के एक वेडिंग हॉल तब अनोखा नजारा देखने को मिला जब दुल्हन बनीं यूरिना नोगुची ने एक AI-जेनरेटेड पर्सनैलिटी के साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। जानकारी के मुताबिक 32 साल की यूरिना नोगुची पेशे से एक कॉल सेंटर ऑपरेटर हैं। करीब एक साल पहले, नोगुची का अपने मंगेतर के साथ रिश्ता मुश्किलों से गुजर रहा था। उसने इस बारे में राय मांगने के लिए ChatGPT का रुख किया और ChatGPT की सलाह के बाद उसने अंत में अपनी सगाई तोड़ने का फैसला किया था। उन्होंने बताया कि इसके बाद एक दिन, उसने अचानक ChatGPT से पूछा कि क्या वह क्लॉस नाम के कैरेक्टर को जानता है। दरअसल क्लॉस जापान का एक प्रसिद्ध वीडियो गेम कैरेक्टर है। नोगुची ने बताया कि ट्रायल और एरर से आखिरकार उसे...