नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अब सिर्फ काम आसान नहीं बना रहा, बल्कि बुजुर्गों की जेब भी भरने वाला है। फोर्ब्स की नई रिपोर्ट के अनुसार, एआई से बढ़ती दुनिया की उत्पादकता और कंपनियों का मुनाफा आने वाले वर्षों में रिटायरमेंट इनकम को दोगुना कर सकता है। जैसे एआई से शेयर मार्केट और निवेश रिटर्न में तेजी आएगी, वैसे ही सेवानिवृत्त लोगों की आमदनी में भी बढ़ोतरी हो जाएगी। इसमें कम जोखिम भी रहेगा। रिपोर्ट में वित्तीय सलाहकार विलियम बेन्गन का उदाहरण दिया गया है। उन्होंने साल 1994 में कहा था कि जो लोग रिटायर होंगे वे अपनी बचत का 4% हर साल निकाल सकते हैं। इससे उनका पैसा जल्दी खत्म नहीं होगा, लेकिन अब यह नियम बहुत पुराना और सतर्क माना जा रहा है। नए शोध और बाजार की बढ़त को देखकर बेन्गन ने खुद कहा कि अब लोग इससे ज्यादा पैसा सुरक्षित र...