पीटीआई, अक्टूबर 13 -- राजस्थान के 20 वर्षीय युवक को देश भर में 50 से ज्यादा लोगों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि उसने सोशल मीडिया पर खुद को 'तांत्रिक' बताया और लोगों को अपनी अलौकिक शक्तियों का यकीन दिलाने के लिए AI से बनाए गए वीडियो का इस्तेमाल किया। वह अपनी रीलों का प्रचार पेड विज्ञापनों के जरिए करता था ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच सके और भोले-भाले लोगों को शिकार बना सके।'AGHORI_JI_RAJASTHAN' से सावधान आरोपी का नाम राहुल है। वह राजस्थान के झुंझुनू का रहने वाला है। वह कथित तौर पर 'AGHORI_JI_RAJASTHAN' नाम से कई फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट और एक फर्जी वेबसाइट चलाता था। खुद को एक आध्यात्मिक उपचारक बताने वाला राहुल, तंत्र-मंत्र, अनुष्ठानों और काले जादू के जरिए व्यक्तिगत और पारिवारिक समस्याओं का समा...