नई दिल्ली, मई 27 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर कर्नाटक के एक वकील से लाखों की धोखाधड़ी हो गई। ठगों ने एक फर्जी निवेश योजना का लालच देकर पीड़ित को लगभग Rs.6 लाख का चूना लगा दिया। हैरानी की बात यह है कि इस स्कीम का प्रचार AI से तैयार किए गए एक फर्जी वीडियो के जरिए किया गया था, जिसमें "ट्रंप" खुद निवेश के बदले भारी मुनाफा देने का दावा कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, पीड़ित वकील ने 6 मई को हावेरी सेंट्रल क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि जनवरी में उन्होंने यूट्यूब पर "Donald Trump Hotel Rentals" नामक एक वीडियो देखा, जिसमें बताया गया कि अगर वह एक खास मोबाइल ऐप डाउनलोड कर उसमें निवेश करेंगे, तो उन्हें 3% दैनिक रिटर्न मिलेगा।ठगों से कैसे दिया झांसा शुरुआत में Rs.1500 निवेश करने पर वकील को कुछ रिटर्न मिल...