नई दिल्ली, मई 27 -- टेक ब्रैंड Realme ने मंगलवार (27 मई) को भारत और चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में अपने नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरबड्स Realme Buds Air 7 Pro लॉन्च कर दिए हैं। ये बड्स ना सिर्फ बेहतर साउंड क्वॉलिटी और बैटरी बैकअप के साथ आते हैं, बल्कि इनमें कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड कई स्मार्ट फीचर्स भी इनमें शामिल किए हैं।Realme Buds Air 7 Pro की कीमत Realme Buds Air 7 Pro की भारत में कीमत 5,499 रुपये रखी गई है। ये इयरबड्स फिएरी रेड, ग्लोरी बेज, मेटालिक ग्रे और रेसिंग ग्रीन जैसे चार कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं। इनकी सेल 30 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहक इन्हें Realme की आधिकारिक वेबसाइट, Amazon, Flipkart, Myntra और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद पाएंगे।   यह भी पढ़ें- Rs.14 हजार से कम में AI प्रोसेसर वाला गेमिंग फोन,...