नई दिल्ली, जुलाई 29 -- वकीलों की ओर से एआई पर बढ़ती निर्भरता को लेकर आगाह किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस राजेश बिंदल ने कहा कि भारत और अमेरिका में युवा वकील AI सर्च मॉडल्स के इस्तेमाल से अदालतों में फर्जी फैसले पेश कर रहे हैं। ऑल इंडिया सीनियर लॉयर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में बोलते हुए जस्टिस बिंदल ने कहा, 'सीनियर वकीलों की जिम्मेदारी है कि वे युवा वकीलों को सही रास्ता दिखाएं।' उन्होंने युवा वकीलों को तकनीक पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करने के खिलाफ चेतावनी दी और AI से गलत जानकारी देने के उदाहरण भी दिए। यह भी पढ़ें- ट्रांसफर के बाद भी जज साहब ने नहीं छोड़ा कोर्ट, सुनवाई कर रहे, फैसले भी सुना रहे यह भी पढ़ें- SIR पर विपक्ष का हाहाकार, मगर संसद में क्यों नहीं हो सकती बहस? ये हैं 3 कारण जस्टिस बिंदल ने कहा, 'कई बार वकील एक-दो कीवर्ड्स क...