नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी-टीसीएस ने गुरुवार को अपने आगामी डेटा सेंटर कारोबार के लिए निजी इक्विटी कंपनी टीपीजी के साथ गठजोड़ की घोषणा की। दोनों साझेदार मिलकर इस व्यवसाय में 18,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। टीपीजी 'हाइपरवॉल्ट' नाम के एआई डेटा सेंटर व्यवसाय में एक अरब डॉलर या करीब 8,870 करोड़ रुपये निवेश करेगी। इस उद्यम में उसकी 27.5 प्रतिशत से 49 प्रतिशत के बीच हिस्सेदारी होगी।क्या कहा कंपनी ने? कंपनी के जानकारी के मुताबिक टीपीजी को एक रणनीतिक निवेश साझेदार के तौर पर लाने से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को अपने निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिलाने, अपने पूंजीगत व्यय को कम करने और डेटा सेंटर मंच के लिए लॉन्ग टर्म मूल्य बनाने में मदद मिलेगी। टीसीएस ने पिछले महीने डेटा सेंटर के क्षेत्र में प्रवेश की घोषणा की...