मेरठ, नवम्बर 29 -- मेरठ निवासी युवती के कुछ फोटो एआई से एडिट कर रिश्ते के मामा ने वायरल कर दिए। युवती का मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इन पोस्ट पर आरोपी ने अश्लील कमेंट भी किए जिसे लेकर युवती का रिश्ता टूट गया। सहारनपुर निवासी आरोपी पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सहारनपुर पुलिस से मदद मांगी है। पोस्ट डिलीट कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है। लोहियानगर के गांव निवासी युवती की ननिहाल सहारनपुर के गांव में है। कुछ समय पहले युवती ननिहाल गई थी। वहीं पर रिश्ते के मामा ने युवती के साथ दो-तीन फोटो समारोह के दौरान लिए थे। वह युवती पर लगातार दबाव बनाकर शादी के लिए कह रहा था। 24 नवंबर को युवती की सगाई हुई थी। आरोपी ने युवती के फोटो को एडिट कर वायरल कर दिया। इन फोटो के साथ युवती का मोबाइल नंबर भी वायरल कर दिया ...