नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- ग्लोबल कन्सल्टिंग फर्म एक्सेंचर (Accenture) ने पिछले तीन महीनों में दुनिया भर में 11,000 से ज्यादा एम्प्लॉयीज को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी ने कहा कि एआई को तेजी से अपनाना और कॉर्पोरेट मांग में कमी इस छंटनी का कारण है। एक्सेंचर ने यह भी कन्फर्म किया कि यह छंटनी 865 मिलियन डॉलर के रीस्ट्रक्चरिंग प्रोग्राम का हिस्सा है। आने वाले महीनों में और भी कर्मचारियों की छंटनी हो सकती है।एआई बना छंटनी का कारण एक्सेंचर की सीईओ जूली स्वीट ने ऐनालिस्ट्स को बताया कि कंपनी ऐसे कम समय में कर्मचारियों की छंटनी कर रही है क्योंकि उसके पास जरूरी स्किल हासिल करने के लिए रीस्किलिंग का ऑप्शन सही नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी एआई-पावर्ड सलूशन्स के लिए क्लाइंट्स की मांग के अनुसार अपने कर्मचारियों को जल्द से जल्द तैयार करेगी। इसका मतल...