नई दिल्ली, जनवरी 30 -- आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित टूल्स के गलत इस्तेमाल के ढेरों मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं और एक बार फिर ऐसा ही वाकया उत्तर प्रदेश के आगरा में सामने आया है। यहां एक युवक की आत्महत्या के बाद उसके पिता ने मोबाइल फोन से डाटा रिकवर किया तो ब्लैकमेलिंग का खेल सामने आया और पता चला कि बेटे की जान AI की मदद से मॉर्फ (एडिट) की गईं फोटोज के चलते गई है। आगरा में रहने वाले 21 साल के बी.कॉम. स्टूडेंट की पिछले साल अक्टूबर में संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी और तब मामला आत्महत्या का बताया गया था। हालांकि, परिवार इसकी वजह नहीं समझ पा रहा था और सबकुछ ठीक होने के बावजूद युवक के आत्महत्या करने की बात किसी के गले नहीं उतर रही थी। इसके अलावा युवक की मौत के बाद उसका फोन पूरी तरह खाली मिला, मानो जानबूझकर सारा डाटा डिलीट किया गया हो। ...