नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- स्नैप कंपनी के साथ 400 मिलियन डॉलर की डील के ऐलान के बाद स्नैप के शेयर की कीमत में 25% से अधिक की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई। साथ ही, कंपनी ने तीसरी तिमाही में अनुमान से अधिक राजस्व भी अर्जित किया। परप्लेक्सिटी AI अगले एक साल में स्नैप को 400 मिलियन डॉलर नकद और इक्विटी (हिस्सेदारी) के रूप में देगी। इस साझेदारी से होने वाला राजस्व अगले साल से कंपनी के वित्तीय परिणामों में दिखने लगेगा। वर्ष 2026 से परप्लेक्सिटी की 'आंसर-इंजन' सेवा स्नैपचैट के चैट इंटरफेस में शामिल कर दी जाएगी। स्नैप ने यह भी कहा कि उसका मौजूदा 'My AI' चैटबॉट भी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध रहेगा।स्नैप के मुनाफे ने तोड़े सारे अनुमान राजस्व: 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में स्नैप का राजस्व बढ़कर 1.51 अरब डॉलर हो गया, जो विश्लेषकों के अनुमान से अधिक है। नुकस...