जमशेदपुर, फरवरी 16 -- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित तकनीक से दो पहिया वाहनों को अब सुरक्षित बनाया जाएगा। एआई एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडास) नाम की तकनीक से दो पहिया वाहनों में दुर्घटना की आशंका को न्यूनतम किया जा सकेगा और बाइकर्स की जान को बचाया जा सकेगा। इस तकनीक के आधार पर अब दो पहिया वाहनों के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के लिए ट्रायल शुरू हो गया है। इस अभिनव तकनीक के आधार पर प्रोडक्शन शुरू करने की पहल जमशेदपुर के युवा इंटरप्रेन्योर आयुष कुमार ने की है। उन्होंने बाईट्स नामक स्टार्टअप शुरू किया है। देश के चर्चित इन्वेस्टर व इंटरप्रेन्योर निखिल कामथ की कंपनी वीटी फंड ने फंडिंग करने के लिए टाईअप किया है। इस फंडिंग से ही प्रोडक्शन शुरू होगा।कौन हैं आयुष कुमार? भुइयांडीह के एग्रिको निवासी आयुष कुमार ने मात्र 21 वर्ष की उम्र में अपन...