नई दिल्ली, अगस्त 12 -- AI दुनिया के दिग्गजों एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन के बीच तेज टकराव देखने मिल रहा है क्योंकि एलन मस्क की ओर से Apple पर लगाए गए आरोप के बाद ChatGPT फाउंडर का जवाब आया है। बीते दिनों मस्क ने ऐपल पर OpenAI के ChatGPT को ऐप स्टोर रैंकिंग में प्राथमिकता देने का आरोप लगाया है। मस्क का कहना है कि यह एंटीट्रस्ट वॉयलेशन है और वह ऐपल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं। मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट्स की एक सीरीज में दावा किया कि ऐपल का रवैया अन्य AI कंपनियों, खासकर उनकी कंपनी xAI, के लिए टॉप पोजीशन हासिल करना मुश्किल बना रहा है। उन्होंने कहा, 'ऐपल इस तरह बर्ताव कर रहा है कि OpenAI के अलावा कोई भी AI कंपनी ऐप स्टोर में नंबर-1 नहीं बन सकती, जो सीधा एंटीट्रस्ट वॉयलेशन है।' यह भी पढ़ें- किसी भी 2D फो...