नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- AI Stethoscope: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में दिल की बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। जहां पहले हार्ट प्रॉब्लम्स बुजुर्गों तक सीमित मानी जाती थीं, वहीं अब युवा भी इस गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। समय पर पहचान और सही इलाज ही इनसे बचने का सबसे बड़ा हथियार है। इसी बीच, डॉक्टरों ने एक नई उम्मीद जगाई है AI Stethoscope। यह स्मार्ट स्टेथोस्कोप महज 15 सेकेंड में 3 खतरनाक हार्ट कंडीशन्स को पकड़ सकता है। यानी मरीज को अस्पताल में घंटों की जांच या महंगे टेस्ट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस डिवाइस की मदद से डॉक्टर तुरंत सही डायग्नोसिस कर पाएंगे और समय रहते इलाज शुरू कर सकेंगे। मेडिकल टेक्नोलॉजी में यह इनोवेशन खासतौर पर उन देशों और इलाकों के लिए वरदान साबित होगा जहां हाई-टेक जांच सुविधाएं कम हैं। डॉक्टरों का मानना है कि AI-पावर्ड स्...