नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- भारत में टेक्नोलॉजी और खासकर AI का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच OpenAI ने भारतीय यूजर्स के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए नया सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Go लॉन्च किया है। इसकी कीमत सिर्फ 399 रुपए प्रति महीना है। यह प्लान अगस्त 2025 में आया था और लॉन्च के सिर्फ एक महीने में ही भारत में ChatGPT के पेड सब्सक्राइबर्स की संख्या दोगुनी हो गई है। ChatGPT Go को खासतौर पर उन लोगों के लिए लाया गया है जो फ्री वर्जन से ज्यादा फीचर्स चाहते हैं, लेकिन महंगा Plus या Pro प्लान खरीदना नहीं चाहते। छात्रों, क्रिएटर्स और छोटे बिजनेस वालों के लिए यह सही है। इसमें GPT-5 मॉडल तक एक्सेस मिलता है जिससे ज्यादा मैसेज भेजने की लिमिट है, इमेज बनाने की सुविधा है और फाइल अपलोड भी किया जा सकता है। सबसे खास बात यह है कि OpenAI ने भारतीय ब...