नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- हिंदू धर्म में अहोई अष्टमी का विशेष महत्व है। इस दिन महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना करते हुए व्रत रखती हैं। ये त्योहार खासतौर से उत्तर भारत के राज्यों में विशेष रूप से मनाया जाता है। इस दिन अहोई माता की पूजा की जाती है। इस साल की बात करें तो 13 अक्टूबर के दिन अहोई अष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। व्रत और पूजा-पाठ के अलावा एक दूसरे को अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं देना भी परंपरा का एक हिस्सा समझिए। अब चूंकि डिजिटल जमाना है, तो ऐसे में आप कुछ खास संदेश भेजकर शुभ दिन की बधाईयां भेज सकते हैं। यहां हम आपके लिए ऐसे ही कुछ खास संदेश ले कर आए हैं। 1) इस अहोई अष्टमी पर माता अहोई आपके परिवार में समृद्धि, सुख और सौभाग्य भर दें। आपकी संतान दीर्घायु और आनंदमय जीवन जिए। माता का आशीर्वाद आप पर हमेशा ब...