राधाकुंड, अक्टूबर 13 -- संतान प्राप्ति की कामना को लेकर देश-विदेश के लाखों दंपतियों का यहां राधा कुंड में होने वाले महास्नान की तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। अहोई अष्टमी पर जल रूप में विराजमान श्रीराधा रानी के कुंड में गोता लगाने के लिए लाखों की भीड़ आज उमड़ेगी। अर्ध रात्रि 12 बजे से निसंतान दंपतियों का स्नान शुरू होगा।मान्यता है कि निसंतान दंपत्ति यहां एक साथ अहोई अष्टमी पर्व पर स्नान करते हैं तो उन्हें एक वर्ष के अंदर संतान की प्राप्ति होती है। संतान प्राप्त होने वाले भी यहां आकर स्नान करते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार अहोई अष्टमी पर राधाकुंड में रात्रि 12 बजे सभी देव और तीर्थ वास करते हैं। इन पलों में स्नान करने से निसंतान दंपत्ति को संतान प्राप्ति होती है। स्नान के बाद यहां एक फल पेठा त्यागने का विधान है। यह भी पढ़ें- अहोई अष्टमी क...