नई दिल्ली, जून 12 -- अहमदाबाद विमान दुर्घटना में सैकड़ों लोगों की मौत के बाद एक शब्द बार-बार सुनने को मिल रहा है, 'ब्लैक बॉक्स'। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह ब्लैक बॉक्स वाकई क्या होता है, कैसे काम करता है और इसका विमान की सुरक्षा में क्या काम होता है। उम्मीद है कि हादसे की सही वजह ब्लैक बॉक्स के जरिए सामने आएगी। ज्यादातर लोग नहीं जानते कि ब्लैक बॉक्स का कलर ब्लैक नहीं बल्कि ऑरेंज होता है। आइए इस ब्लैक बॉक्स के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।ब्लैक बॉक्स क्या होता है? ब्लैक बॉक्स एक इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्डिंग डिवाइस होता है, जो विमान में उड़ान के दौरान काम की जानकारियां रिकॉर्ड करता है। तकनीकी रूप से, ब्लैक बॉक्स दो अलग-अलग रिकॉर्डिंग यूनिट्स से मिलकर बनता है, 1. फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) - यह विमान के तकनीकी डेटा जैसे गति, ऊंचाई, इंजन ...