नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- वोडाफोन आइडिया के शेयरों में शुक्रवार, 14 नवंबर को 5% तक की बढ़त दर्ज की गई। यह इस शेयर की लगातार चौथे दिन बढ़त थी। इस उछाल के साथ, शेयर की कीमत अपने एफपीओ (फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर) के दाम 11 रुपये प्रति शेयर को पार कर गई है।एफपीओ दाम को पार करना सितंबर 2024 के बाद यह पहली बार हुआ है जब कंपनी का शेयर अपने एफपीओ के दाम से ऊपर पहुंचा है। इस चार दिनों की तेजी में शेयर की कीमतों में 15% का उछाल आया है, जिसकी वजह एजीआर बकाया (AGR Dues) पर और राहत की उम्मीदें हैं। अगस्त के निचले स्तर 6.12 रुपये से यह शेयर लगभग दोगुना हो चुका है।कंपनी को मिली बड़ी राहत कंपनी को सुप्रीम कोर्ट से एक बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि कंपनी को होने वाली किसी भी संभावित राहत का संबंध उसके कुल एजीआर बकाये से होगा, न कि सिर्फ अतिरिक्त मां...