नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Agiaon Chunav Result 2025: भोजपुर जिले की अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित अगिआंव विधानसभा सीट से बीजेपी के महेश पासवान ने जीत दर्ज की है। अगिआंव विधानसभा के अंतिम नतीजों ने पूरे चुनाव का सबसे सनसनीखेज मुकाबला सामने रखा, जहां बीजेपी के महेश पासवान ने 69,412 वोटों के साथ महज 95 मतों से जीत हथिया ली। माले के शिव प्रकाश रंजन आखिरी दम तक टक्कर देते रहे, जबकि जन सुराज पार्टी के रमेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे। यह सीट पूरे चुनाव में सबसे रोमांचक मुकाबलों में शुमार रही।10:07 PM - Agiaon Assembly Seat Result LIVE 2025: अगिआंव में बीजेपी के महेश पासवान की रोमांचक जीत, सीपीआई माले के शिव प्रकाश सिर्फ 95 मतों से हारे अगिआंव विधानसभा सीट के अंतिम नतीजों में बीजेपी उम्मीदवार महेश पासवान ने 69,412 वोटों के साथ बेहद कड़े मुकाबले...