नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- Afghanistan vs Hong Kong Asia Cup Live Streaming: एशिया कप 2025 का आगाज आज यानी मंगलवार 9 सितंबर से होने जा रहा है। टूर्नामेंटका पहला मैच अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाना है। अफगानिस्तान की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ ट्रॉई सीरीज खेली थी, जिसमें खिताबी मुकाबले में उन्हें पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस हार को भूलाकर अफगानिस्तान की टीम नए सिरे से टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी। वहीं हॉन्ग-कॉन्ग की नजरें हर मैच में बड़ा उलटफेर करने पर होगी, क्योंकि वह जानते हैं कि वह इस टूर्नामेंट में किसी भी बड़ी टीम को हराकर पहचान बना सकते हैं। आईए एक नजर अफगानिस्तान वर्सेस हॉन्ग-कॉन्ग मुकाबले से जुड़ी अहम जानकारियों पर डालते हैं- यह भी पढ़ें- रोहित शर्म...