नई दिल्ली, फरवरी 26 -- अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ गरदा उड़ा दिया। उन्होंने लाहौर के मैदान पर इंग्लैंड के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए नया कीर्तिमान रच डाला। इब्राहिम ने चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने का कारनामा किया है। उन्होंने 146 गेंदों में 12 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 177 रन बनाए। उन्होंने इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। डकेट का रिकॉर्ड 5 दिन भी नहीं टिका। डकेट ने 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 143 गेंदों में 165 रन बनाए थे। इब्राहिम ने ना सिर्फ अपने वनडे करियर का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया बल्कि अफगानिस्तान की ओर से वनडे में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड भी रचा। पहले भी यह रिकॉर्ड इब्राहिम के नाम ही था। इब्राहिम ने पाकिस...