नई दिल्ली, फरवरी 28 -- AFG vs AUS Semi Final Scenario- अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 10वां मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के जरिए फैंस को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम मिल सकती है। बता दें, ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड ने नॉटआउट में प्रवेश कर लिया है, मगर ग्रुप-बी से अभी तक किसी भी टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं किया है। ग्रुप-बी से इंग्लैंड अभी तक टूर्नामेंट से बाहर हुआ है, वहीं साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के साथ अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस में बना हुआ है। आज AFG vs AUS मैच के दौरान लाहौर में बारिश की संभावना है जो दोनों टीमों का समीकरण बिगाड़ सकती है। यह भी पढ़ें- आरसीबी का WPL 2025 पॉइंट्स टेबल में बुरा हाल, लगाई हार की हैट्रिकअफगानिस्तान...