नई दिल्ली, जून 25 -- भारतीय वायुसेना का हिस्सा बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए इस बार शानदार मौका है। इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने 284 कमिशंड ऑफिसर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन की प्रक्रिया 2 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और 1 जुलाई 2025 को बंद हो जाएगी। ऐसे में आवेदन के लिए कुछ ही दिन बाकी हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।किन पदों पर है भर्तियां इस भर्ती के तहत फ्लाइंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) और ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) में अफसरों की नियुक्ति की जाएगी। वैकेंसी डिटेल्स की बात करें तो फ्लाइंग ब्रांच में 3 पद, ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल में 156 पद और नॉन-टेक्निकल में 125 पद रखे गए हैं। आयु सीमा की बात करें तो फ्लाइंग ब्रांच के लिए उम...