नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' सिनेमाघरों में 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है और इसे काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के पहले दिन 3361 शोज चलाए जाएंगे और फर्स्ट डे के लिए अभी तक फिल्म की 18 हजार टिकटें बिक चुकी हैं। मेकर्स इस फिल्म को सिर्फ हिंदी में रिलीज करने जा रहे हैं और आप इसे सिर्फ 2D में देख पाएंगे।अभी तक कितनी हो चुकी है एडवांस बुकिंग? बात कमाई के आंकड़ों की करें तो ब्लॉक सीटों के साथ फिल्म 1 करोड़ 52 लाख रुपये की कमाई अभी तक कर चुकी है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर सोमवार को अचानक बहुत क्रेजी बुकिंग नहीं की गई तो रिलीज वाले दिन के लिए कुल मिलाकर 30 हजार क...