नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- Kantara: A Legend Chapter-1 Advance Booking: ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा - ए लीजेंड चैप्टर 1' के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और इस फिल्म को पहले पार्ट से भी ज्यादा क्रेजी रिस्पॉन्स मिल रहा है। साल 2022 में आई फिल्म 'कांतारा' एक ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। महज 16 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ रुपये के आसपास रहा था। वहीं अब जब इसकी प्रीक्वल फिल्म (कांतारा - ए लीजेंड चैप्टर 1) रिलीज होने जा रही है, तो दर्शकों का एक्साइटमेंट देखते ही बन रहा है। इस मूवी के लिए दबाकर एडवांस बुकिंग की जा रही है।अभी तक बिक चुके हैं कितने टिकट? फिल्म को प्रीक्वल को लेकर मेकर्स काफी कॉन्फिडेंट हैं। फिल्म की रिलीज वाले दिन देश भर में 'कांतारा - चैप्टर 1' के 5195 शोज चलाए जाएंगे। इसके बाद फिल्म को मिले रि...