नई दिल्ली, जून 4 -- अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और नाना पाटेकर जैसे सितारों से सजी फिल्म 'हाउसफुल 5' इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार की शाम तक 93 हजार से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं। मेकर्स इस फिल्म को सिर्फ 2D फॉरमेट में रिलीज कर रहे हैं और पहले दिन फिल्म के 11 हजार से ज्यादा शोज चलाए जाएंगे। रिलीज से ठीक पहले की शाम तक सिर्फ एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म 2 करोड़ 78 लाख रुपये की कमाई कर चुकी है।हाउसफुल 5 की Day 1 एडवांस बुकिंग लेकिन अगर इस आंकड़े को ब्लॉक सीटों के साथ देखा जाए, तो यह नंबर 6 करोड़ 76 लाख रुपये हो जाता है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में अक्षय कुमार की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने का दम है। लेकिन क्या वाकई? एडवांस ...