नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- इस साल हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों के खर्च से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है। 'एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स' (ADR) की इस रिपोर्ट में कांग्रेस,बीजेपी और आम आदमी पार्टी के किए खर्चों का ब्योरा है। रिपोर्ट में पचा चला है कि कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के दौरान पार्टी के प्रचार और सोशल मीडिया कैंपेन पर बीजेपी के मुकाबले ज्यादा पैसा खर्च किया। वहीं उम्मीदवारों पर कांग्रेस के खिए खर्च बीजेपी के आगे पीछे रह गए। एडीआर की ताजा रिपोर्ट में यह बात पता चली है कि भारी प्रचार के बाद भी कांग्रेस को वोटों में कोई खास फायदा नहीं मिला। दूसरी तरफ, बीजेपी ने कुल मिलाकर ज्यादा पैसा खर्च किया और अपने उम्मीदवारों पर भी ज्यादा निवेश किया, जिसका नतीजा उसे एक बड़ी जीत के रूप में मिला। आम आदमी पार्टी ने दोनों के मुकाबले कम खर्च किया है।चुनाव...