नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- Infosys Share Price: इंफोसिस के शेयरों में सोमवार, 22 दिसंबर को तेजी देखने को मिली और इन्ट्राडे में कीमतों में 3% से अधिक का उछाल आया। यह उछाल कंपनी द्वारा जारी एक स्पष्टीकरण के बाद आया, जो न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर शुक्रवार को हुई असामान्य गतिविधि के बाद दिया गया था। शुक्रवार को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) पर इंफोसिस के अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट (ADR) में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखा गया। कीमतें एक पल में 56% उछलकर 30 डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच गईं, जिसके पीछे 'शॉर्ट स्क्वीज' को वजह माना जा रहा है। हालांकि, बाद में प्रॉफिट बुक करने के दबाव में ADR की कीमत गिरकर 20.22 डॉलर पर बंद हुई, जो फिर भी 5.42% की बढ़त दर्शाता है। इस अस्थिरता के चलते एक्सचेंज ने दो बार अस्थायी ट्रेडिंग रोक भी लगाई।कंपनी का स्पष्टीकरण: कोई बड़...