नई दिल्ली, जून 7 -- आजकल नई गाड़ियों में ADAS (Advanced Driver Assistance Systems) तकनीक आम होती जा रही है। लेकिन, क्या ये सभी सिस्टम एक जैसे सुरक्षित होते हैं? यूरो NCAP द्वारा हाल ही में किए गए टेस्ट्स में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। इन टेस्ट्स में टेस्ला (Tesla) जैसी हाई-टेक ब्रांड्स को मॉडरेट (Moderate) रेटिंग मिली। वहीं, किआ (Kia), टोयोटा (Toyota) और रेनो (Renault) जैसी कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- फुल चार्ज पर 500 km से ज्यादा दौड़ने वाली कार लेकर जल्द आ रही मारुतिटेस्ट के दो प्रमुख पैमाने यूरो NCAP ने ADAS सिस्टम को दो पार्ट में टेस्ट किया गया है। इसमें एक असिस्टेड कॉम्पिटेंस (Assisted Competence) टेस्टिंग थी। यह जांचता है कि कार ड्राइवर को कितनी जानकारी देती है और ड...