नई दिल्ली, मई 12 -- दिल्ली पुलिस ने अपने एक एसीपी के खिलाफ ऐक्शन लिया है। उस पर ड्यूटी के दौरान शराब पीकर एक महिला कांस्टेबल से बुरा बर्ताव करने का आरोप है। एसीपी की मेडिकल जांच रिपोर्ट में नशे में होने की पुष्टि हुई है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि एक सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) को ड्यूटी के दौरान शराब पीकर एक महिला कांस्टेबल के साथ कथित रूप से अनुचित व्यवहार करने के कारण रेलवे इकाई से हटा दिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमें एक महिला कांस्टेबल से शिकायत मिली थी कि एसीपी ने उसके साथ अनुचित व्यवहार किया और ड्यूटी पर भी नशे में था। अधिकारी ने बताया कि 55 साल का एसीपी दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट में तैनात था और 9 मई को वह ड्यूटी पर नशे में आया था। अधिकारी ने बताया कि उसकी मेडिकल जांच कराई गई। रिपोर्ट में प...