फरीदाबाद, सितम्बर 25 -- फरीदाबाद के सेक्टर 12 में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मामले में पुलिस ने कोर्ट को कई बातें बताईं। उनमें से एक जरूरी बात यह थी कि उस दिन थार चलाने वाला एसीपी का ही बेटा था, मतलब उसने ही अपनी महिंद्रा थार से टक्कर मारी थी। यह महिंद्रा थार उनके पिता के नाम पर रजिस्टर्ड थी। आरोपी हिमांशु कुमार, जो एसीपी (सराय) राजेश कुमार लोहान का बेटा है। मंगलवार देर रात उसके दो दोस्तों निशांत सहरावत (27) और केशव चौधरी (30) के साथ गिरफ्तार किया गया। बुधवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फरीदाबाद पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी यशपाल यादव ने बताया: "यह साफ हो गया है कि सोमवार की सुबह 1:30 बजे हुई इस घटना के समय थार हिमांशु चला रहा था और निशांत उसके बगल में बैठा था। भागने की कोशिश में...