नई दिल्ली, जुलाई 11 -- टेक कंपनी Acer ने भारत में Aspire Go 14 नाम से एक नया लैपटॉप लॉन्च किया है, जो खासकर उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो धांसू लैपटॉप खरीदने जा रहे हैं या फिर स्टडी और घर के कामों के लिए कोई भरोसेमंद डिवाइस ढूंढ रहे हैं। कंपनी का दावा है कि यह उनका सबसे अफॉर्डेबल AI-पावर्ड लैपटॉप है, जो टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस दोनों का बैलेंस ऑफर करता है। लैपटॉप 14 इंच के WUXGA डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 16:10 का आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। स्क्रीन का कलर आउटपुट काफी अच्छा है और इसका एल्यूमिनियम फिनिश वाला बॉडी डिजाइन इसे एक स्लीक लुक देता है। वजन सिर्फ 1.5 किलोग्राम है, यानी स्टूडेंट्स के बैग में भी ये आसानी से फिट हो सकता है। इसकी मोटाई सिर्फ 17.5mm है, जो इसे हल्का और पोर्टेबल बनाती है। यह भी पढ़ें- सामान खरीदो, इनाम...