नई दिल्ली, फरवरी 7 -- दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से एक दिन पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह शुक्रवार को एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) के दफ्तर पहुंचे। जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाते हुए अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपए का ऑफर देने के बारे में शिकायत दर्ज कराई। ACB ऑफिस से निकलकर संजय सिंह ने कहा कि मैंने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है और एसीबी से गहन जांच करने के लिए कहा है। सिंह ने आगे बताया कि 'ध्यान देने वाली एक और बात यह है कि जब दिल्ली में हत्या, लूट, डकैती, गैंगवार, कोर्ट के अंदर हत्या और बलात्कार के मामलों में क्या आदरणीय एलजी महोदय इतनी ही त्वरित गति से कार्रवाई करते हैं? नहीं करते हैं, लेकिन कम से कम अच्छी बात है कि इस मामले में इतनी सक्रियता दिखाई जा रही ...