नोएडा। हिन्दुस्तान, अप्रैल 21 -- नोएडा सेक्टर-46 के बी ब्लॉक स्थित स्वास्तिक ओम होटल की दूसरी मंजिल पर एसी में धमाका होने से रविवार तड़के आग गई। इससे 15 लोग अंदर फंसे गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने सभी को सकुशल बाहर निकाला और आग बुझाई। चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि कंट्रोल रूम से रविवार तड़के 4:30 बजे सेक्टर-46 स्थित एक भवन में आग लगने की सूचना मिली। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों और हाइड्रोलिक वाहन को मौके पर भेजा गया। दमकल की टीम वहां पहुंची तो दूसरी मंजिल पर होटल के एक हिस्से में ठहरने के लिए बने कमरे में आग लगी थी। आग से खुद को बचाने के लिए करीब 15 लोग छत पर चढ़े हुए थे। इनमें ज्यादातर होटल के कर्मचारी थे। फायर ब्रिगेड की एक टीम आग पर काबू पाने में जुट गई, जबकि दूसरी टीम ने फंसे सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाला। दमकल कर्मियों न...