जयपुर, अक्टूबर 15 -- जैसलमेर बस हादसे पर विपक्ष के आरोपों पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पलटवार किया है। राठौड़ ने कहा कि अगर एयर कंडीशन बस में गैस लीक हो जाए और आग पकड़ ले, तो इसमें सरकार की क्या गलती है। उन्होंने यह भी चेताया कि ऐसी संवेदनशील घटनाओं पर राजनीतिक बयानबाजी करने से पहले थोड़ा सोच-विचार करना चाहिए। बीजेपी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान राठौड़ ने कहा, "जैसलमेर बस हादसा बहुत दुखद है। इसका मुझे और हमारी पार्टी को बहुत दुख है। हमारी संवेदनशील मुख्यमंत्री रातों-रात घटनास्थल पहुंचे और देर रात साढ़े तीन बजे तक वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अगर हमारी गलती हुई है, तो हम सुधार के लिए तैयार हैं, लेकिन राजनीतिक बयानबाजी करना सही नहीं है।" राठौड़ ने विपक्षी नेता हनुमान बेनीवाल पर भी तीखा हमला बोला। बेनीवाल ने अपनी राजनीति...