ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, जुलाई 5 -- ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित मेफेयर सोसाइटी की 15वीं मंजिल स्थित एक फ्लैट में एयर कंडीशनर (एसी) में शॉर्ट सर्किट के चलते हुए धमाके के बाद आग लग गई। इस दौरान फ्लैट में फंसी लड़की और पालतू कुत्ते को मशक्कत से बाहर सुरक्षित निकाला गया। घटना से आसपास के फ्लैटों में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। आग लगने के समय फ्लैट में एसी चल रहा था। आग की लपटें देखकर फ्लैट में मौजूद लड़की ने चिल्लाना शुरू कर दिया। उसके रोने और कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर आसपास रह रहे लोग बाहर निकले। आग के बीच फ्लैट के अंदर लड़की को फंसा देखकर लोगों की सांसें अटक गईं। किसी तरह वहां काम करने वाले कर्मचारियों ने दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने बताया कि डी टावर की 15वीं मंजिल पर एक फ्लैट में अचानक एसी में धम...