नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- तेलंगाना के महबूबनगर जिले के रहने वाले 29 साल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोहम्मद निजामुद्दीन की अमेरिका में पुलिस फायरिंग में मौत हो गई। यह घटना 3 सितंबर को कैलिफोर्निया के सांता क्लारा शहर में हुई। इस घटना के बाद युवक का परिवार केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है। वहीं, वहां की पुलिस ने बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने भारतीय युवक को गोली मार दी। सांता क्लारा पुलिस विभाग (SCPD) के मुताबिक, उन्हें 911 कॉल पर एक व्यक्ति के चाकू से हमले की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने निजामुद्दीन को अपने रूममेट को दबाए हुए और हाथ में चाकू लिए पाया। पुलिस के अनुसार, जब उन्होंने आत्मसमर्पण का आदेश दिया तो उसने उसका पालन नहीं किया, जिसके बाद गोली चलाई गई। घायल निजामुद्दीन को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषि...